Bihar board class 8th science Online Test
Bihar board class 8th science Online Test
परीक्षा हेतु निर्देश
सभी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए कुल 3 घंटा 15 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।
(i) नीचे दिए गए प्रश्नों में 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिए गए हैं, जिनके लिए 30 मीनट का समय निर्धारित किया गया है। एक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किए गए हैं।
(ii) इसमें 15 लघुउत्तरीय प्रश्न पूछे गए है, जिसमे 15 प्रश्नों का ही उत्तर देना अनिवार्य है जिसके लिए एक प्रश्नों के लिए 2 अंक निर्धारित किए गए हैं।
(ii) इसमें कुल 8 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछा गया है, जिसमें केवल आपको 4 प्रश्नो का ही उत्तर देना अनिवार्य है, एक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित किए गए हैं।
Bihar board class 8th science Online Test
All Answer in below ⇓
1.मैरिनों वूल का उत्पादन कहाँ हुआ था ?
(A) इंग्लैंड (B) फ्रांस (C) भारत (D) स्पेन
2.प्रेटॉन पर आवेश की मात्रा इलेक्ट्रान पर के आवेश की मात्रा से-
(A) ज्यादा होता है (B) कम होता है (C) बराबर होता है (D) कोई नहीं
3.भारत में रेयॉन का पहला कारखाना कब स्थापित किया गया?
(A) 1946 (B) 1942 (C) 1945 (D) 1980
4.रिक्टर पैमाने का अविष्कार किसने किया था?
(A) चार्ल्स रिक्टर (B) बेंजामिन फ्रैंकलिन (C) थेल्स (D) कोई नहीं
5.अग्निशासक यंत्र से किस गैस के झोंके निकलते हैं?
(A) हाइड्रोजन (B) आक्सीजन (C) नाइट्रोजन (D) कार्बनडाइ ऑक्साइड
6.बारूद में निम्न में से कौन पदार्थ होता है?
(A) सल्फर (B) फॉस्फोरस (C) लेड (D) विस्मय
7.पटाखे का जलना निम्न में किसका उदाहरण है?
(A) स्वत: दहन (B) द्रुत दहन (C) विस्फोटक दहन (D) मंद दहन
8.न्यूट्रॉन पर कैसा आवेश होता है?
(A) घन आवेश (B) ऋण आवेश (C) आवेशहीन (D) कोई नही
Bihar board class 8th science Online Test
9.माचिस के डिब्बे पर किसका लेप लगा होता है?
(A) लाल फॉस्फोरस और काँच का चूर्ण (B) श्वेत फॉस्फोरस (C) सल्फर (D) पोटाशियम
10.लोहे में जंग लगना किसका उदाहरण है?
(A) मंद-दहन (B) स्वतः दहन (C) विस्फोटक दहन (D) कोई नही
11.कोयले के खानों में आग लगना किस प्रकार का उदाहरण है?
(A) मंद-दहन (B) स्वत: दहन (C) विस्फोटक दहन (D) तीव्र दहन
12.शवेत फॉस्फोरस को पानी में डुबा कर रखते है क्योंकि उसका ज्वलन ताप-
(A) 35 °C होता है (B) 15°C होता है (C) 95°C होता है (D) 85°C होता है
13.जलती हुई मोमबती के धुएँ में निम्न में कौन पदार्थ होता है?
(A) मोम वाष्प (B) कार्बन डाइऑक्साइड (C) हाइड्रोकार्बन (D) हाइड्रोजन
14.विधुत बल्व विधुत के किस प्रभाव पर आधारित होता है?
(A) उष्मीय प्रभाव (B) चुम्बकीय प्रभाव (C) रासायनिक प्रभाव (D) कोई नही
15.तड़ित चालक का अविष्कार किसने किया था?
(A) बेंजामिन फ्रेंकलिन (B) चार्ल्स अंगस्टीन (C) ओम (D) कोई नहीं
16.निम्न में कौन दाह्य पदार्थ नही है?
(A) लकड़ी (B) चारकोल (C) प्लास्टिक (D) बालू
17.एक उदासीन परमाणु पर कुल आवेश कितना होता है?
(A) शून्य (B) एक कुलंब (C) 2 कुलंब (D) कोई नही
18.वर्मीकम्पोस्ट में क्या प्रयोग होता है?
(A) बरसेम (B) ढ़ैचा (C) केंचुआ (D) गुवार
19.बाजरा निम्न में से किस तरह के फसले है?
(A) खरीफ (B) रबी (C) तिलहनी (D) कोई नही
20.निम्न में कौन फसल रोपने की पद्धति नही है?
(A) मिश्रित (B) फसल चक्रण (C) फसल पैटर्न (D) कोई नहीं
Bihar board class 8th science Online Test
21.निम्न में कौन अज्वलनशील रेशा है?
(A) नाइलॉन (B) रेयॉन (C) एक्रिलिक (D) कोइ नही
22.किस फल में लोहा सबसे अधिक होता है?
(A) सेब (B) केला (C) अमरूद (D) कोई नहीं
23.निम्न में कौन थर्मोप्लास्टिक है?
(A) पॉलीथीन (B) बेकेलाइट (C) मेलामाइन (D) कोई नही
24.निम्न में कौन रेशेदार फसल है?
(A) सनई (B) लोबीया (C) नाशपाती (D) ज्वार
25.निम्न में कौन औषधीय फसलें हैं?
(A) पुदीना (B) सुरजमुखी (C) तोरिया (D) सोयाबीन
26.सर्वप्रथम माचिस का अविस्कार कब किया गया ?
(A) 1680 (B) 1681 (C) 1600 (D) 1682
27.कोकुन से कौन-सा धागा निर्मित होता है?
(A) एक्रिलिक (B) रेशम (C) नाइलॉन (D) रेयॉन
28.बरसाती किस प्लास्टिक से बनाया जाता है?
(A) पॉलीथीन (B) पॉलिविनारल क्लोराइड (C) बेकेलाइट (D) मेलामाइन
29.विधुत घंटी विधुत धारा के किस प्रभाव पर आधारित होता है?
(A) चुम्बकीय (B) उष्मीय (C) रासायनिक (D) कोई नहीं
Bihar board class 8th science Online Test objective
30.सुती वस्त्र जलने के बाद कैसा राख देती है?
(A) सफेद (B) भूरी (C) काली (D) कोई नही
31.बल का इकाई होता है-
(A) न्यूटन (B) पास्कल (C) एम्पियर (D) जैक्सन
32.बल के पूर्णरूपेण व्यक्त करने के लिए जरूरी है-
(A) मान (B) दिशा (C) दोनों (D) कोई नहीं
33.लोटनी घर्षण का मान सर्पी घर्षण से होता है-
(A) बड़ा (B) छोटा (C) बराबर (D) कोई नही
34.घर्षण बल उत्पन्न होता है संपर्क सतह के-
(A) समांतर (B) लंबवत् (C) 60° का कोण बनाकर (D) कोई नही
35.घर्षण कम करने के लिए बनाया जाता है-
(A) पिलास (B) रिंच (C) स्क्रूड्राइवर (D) बॉल वेयरिंग
36.आवेश का SI मात्रक होता है-
(A) कुलंब (B) एम्पीयर (C) ओम (D) कोई नही
37.पॉलीएस्टर को भारत में किस नाम से जाना जाता है?
(A) टेरिन (B) टेरिलीन (C) एक्रिलिक (D) कोई नही
Bihar board class 8th science Online Test
38.धान के उत्पाद के लिए कितना तापमान जरूरी होता है?
(A) 25°C (B) 26°C (C) 30°C (D) 40°C
39.निम्न में कौन एक उर्वरक है?
(A) फार्मयार्ड (B) कम्पोस्ट (C) यूरिया (D) वर्मीकम्पोस्ट
40.निम्न में कौन एक बहुवर्षीय फसल है?
(A) रिजका (B) दैंचा (C) बरसीम (D) पुदिना
41.कैरमबोर्ड पर पाउडर छिड़कने से घट जाता है-
(A) मात्रा (B) क्षेत्रफल (C) घर्षण (D) कोई नही
42.घर्षण बल क्षय करता है-
(A) उर्जा का (B) बल का (C) गति का (D) कोई नही
43.असंपर्क बल है-
(A) गुरूत्व बल (B) विधुत बल (C) चुंबकीय बल (D) उपर्युक्त सभी
44.किसी वस्तु पर दो असमान विपरित बल लगाने से बदलेगा वस्तु का-
(A) वेग (B) आकार (C) दोनों (D) कोई नही
45.वेग के लंबवत लगा बल बदलवाता है वेग का-
(A) मान (B) दिशा (C) दोनों (D) कोई नही
46.संपर्क बल है-
(A) पेशीय बल (B) घर्षण बल (C) अभिलंब प्रतिक्रिया (D) उपर्युक्त सभी
Bihar board class 8th science Online Test
47.निम्न में एलास्टोमर को चुनें-
(A) रबर (B) पॉलिस्टर (C) कपास (D) परसन
48.ज्वाला के कितने क्षेत्र होते है?
(A) 4 (B) 5 (C) 6 (D) 3
49.निम्न में सबसे प्राचीनतम फसल है
(A) गेहूँ (B) जौ (C) चना (D) मक्का
50.प्लास्टिक कितने प्रकार के होते है ?
(A) 5 (B) 4 (C) 3 (D) 6
ANSWER:-
1.D 11.A 21.A 31.A 41.A
2.C 12.A 22.A 32.A 42.A
3.A 13.A 23.A 33.A 43.A
4.A 14.A 24.A 34.A 44.A
5.D 15.A 25.A 35.A 45.A
6.A 16.A 26.A 36.A 46.A
7.C 17.A 27.A 37.A 47.A
8.C 18.A 28.A 38.A 48.A
9.A 19.A 29.A 39.A 49.A
10.A 20.A 30.A 40.A 50.A
Bihar board class 8th science Online Test
Bihar board class 8th science Online Test
Bihar board class 8th science Online Test
Bihar board class 8th science Online Test
Bihar board class 8th science Online Test
Join our telegrame channel for premium notes free