bihar board class 9 civics ch 6 Solutions | लोकतांत्रिक अधिकार
bihar board class 9 civics ch 6 Solutions | लोकतांत्रिक अधिकार
प्रश्न 1. निम्नलिखित में से कौन मौलिक अधिकार नहीं है।
(क) समानता का अधिकार ।
(ख) विदेश में घूमने का अधिकार ।
(ग) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार ।
उत्तर-(ख) विदेश में घूमने का अधिकार ।
प्रश्न 2. मौलिक अधिकारों के रक्षक के रूप में कौन कार्य करता है?
(क) राष्ट्रपति
(ख) प्रधानमंत्री
(ग) सर्वोच्च न्यायालय
(घ) सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय ।
उत्तर-(घ) सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय ।
bihar board class 9 civics ch 6 Solutions | लोकतांत्रिक अधिकार
प्रश्न 3. किस अधिकार को मूल अधिकारों से निकल दिया हैं|
(क) समता का अधिकार
(ख) स्वतंत्रता का अधिकार
(ग) सम्पत्ति का अधिकार
(घ) जीवन का अधिकार
उत्तर-(ग) सम्पत्ति का अधिकार ।
प्रश्न 4. आपातकाल में नागरिकों के मौलिक अधिकार ।
(क) स्थगित किए जाते हैं।
(ख) समाप्त किए जाते हैं।
(ग) इसके बारे में संविधान मौन है।
(घ) निरर्थक हो जाते हैं।
उत्तर-(क) स्थगित किए जाते हैं
प्रश्न 5. इनमें से कौन-सी स्वतंत्रता भारतीय नागरिकों को नहीं है-
(क) सरकार की आलोचना की स्वतंत्रता ।
(ख) सशस्त्र विद्रोह में भाग लेने की स्वतंत्रता।
(ग) सरकार बदलने के लिए आंदोलन शुरू करने की स्वतंत्रता ।
(घ) संविधान के केन्द्रीय मूल्यों का विरोध करने की स्वतंत्रता ।
उत्तर-(ख) सशस्त्र विद्रोह में भाग लेने की स्वतंत्रता ।
प्रश्न 6. भारत का संविधान इनमें से कौन-सा अधिकार देता है-
(क) काम का अधिकार
(ख) निजता का अधिकार
(ग) अपनी संस्कृति की रक्षा का अधिकार
(घ) पर्याप्त जीविका का अधिकार ।
उत्तर-(ग) अपनी संस्कृति की रक्षा का अधिकार ।
प्रश्न 7. दोनों में से कौन धार्मिक स्वतंत्रता की सही व्याख्या करता है?
(क) प्रत्येक व्यक्ति को अपनी इच्छानुसार किसी भी धर्म को अपनाकर उसका प्रचार करने की स्वतंत्रता है।
(ख) अगर किसी धर्म विशेष के द्वारा कोई शैक्षिक संस्था चलाई जाती है तो उसे आजादी है कि वह किसी अन्य धर्म के माननेवालों का उसमें प्रवेश नहीं दे।
उत्तर-(क) प्रत्येक व्यक्ति को अपनी इच्छानुसार किसी भी धर्म को अपनाकर उसका प्रचार करने की स्वतंत्रता है।
bihar board class 9 civics ch 6 Solutions | लोकतांत्रिक अधिकार
प्रश्न 8. निम्नलिखित में से नागरिकों का स्वतंत्रता संबंधी अधिकार कौन है?
(क) हथियार सहित सभा करने की स्वतंत्रता ।
(ख) सरकार के विरुद्ध षडयंत्र करने की स्वतंत्रता ।
(ग) भाषण तथा विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता ।
(घ) विदेश में घूमने की स्वतंत्रता ।
उत्तर-(ग) भाषण तथा विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता ।
bihar board class 9 civics ch 6 Solutions | लोकतांत्रिक अधिकार
प्रश्न 9. निम्नलिखित में से प्रत्येक के बारे में बताएँ कि वह सही है या गलत-
(क) भारत में अधिकारों की रक्षक न्यायपालिका होती है। – सही।
(ख) हमें सिर्फ अपने परम्परागत पेशा को चुनने का अधिकार है। – गलत ।
(ग) हमें सिर्फ उसी प्रदेश में रहने का अधिकार है जिसमें हमने जन्म लिया है। – गलत ।
(घ) विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब किसी भी व्यक्ति को कुछ भी बोल देने के अधिकार से है। – गलत ।
प्रश्न 10. अपने राज्य में मानवाधिकार आयोग को एक पत्र लिखें जिसमें हाल में ही घटे एक मानवाधिकार के उल्लंघन का मामला उठाएँ।
उत्तर-
सेवा में,
अध्यक्ष महोदय
(बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग, पटना)
विषय मानवाधिकार मामलों का उल्लंघन
महाशय,
निवेदन है कि हमारे गाँव में एक निरपराध व्यक्ति की हत्या पुलिस के द्वारा कर दी गई। वह भी मात्र शक के आधार पर। उस परिवार का वही पालनकर्ता था। उसके चले जाने से उस व्यक्ति के परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। इस बाबत जिला प्रकोष्ठ से संपर्क भी मैंने किया था जिसका कोई साकारात्मक परिणाम हमारे सामने नहीं आया है। इस मृत व्यक्ति
bihar board class 9 civics ch 6 Solutions | लोकतांत्रिक अधिकार notes
bihar board class 9 civics ch 6 Solutions | लोकतांत्रिक अधिकार in hindi pdf
Chapter – 1. लोकतंत्र का क्रमिक विकास
Chapter – 2 लोकतंत्र क्या और क्यों?
Chapter – 5. संसदीय लोकतंत्र की संस्थाएँ
Join our telegrame link for premium notes free
Class 10th Best Notes and All Chapter Solution